Jaipur घुमंतू समाज ने दी प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी, पक्षपात का लगाया आरोप

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर बागरियों की ढाणी में घुमंतू समाज के लोग पट्टे ने मिलने के कारण आंदोलन की राह पर है। समाज के लोगों का आरोप है कि वे 70 साल से अधिक समय से यहां रह रहे हैं, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) पट्टे जारी करने में आनाकानी कर रहा है। समाज के लोगों ने पट्टे जारी करने की मांग को लेकर 6 जनवरी से 27 जनवरी तक सपेरों की ढाणी में भूख हड़ताल भी की थी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं मिला। ऐसे में समाज के लोगों ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि जेडीए ने सपेरों की ढाणी की जमीन को नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में बताते हुए नगर निगम को पट्टे जारी करने का पत्र लिखा था। इसके बाद नगर निगम ग्रेटर जोन, जगतपुरा ने वहां के लोगों को पट्टे देने की प्रक्रिया शुरू कर दी। लेकिन बागरियों की ढाणी, जो जेडीए के जोन-10 के तहत आती है, वहां के लोगों को अब भी पट्टे नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया- आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही पट्टे जारी करने के आदेश दिए जाएंगे, जिसके बाद हड़ताल समाप्त हुई थी। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसे लेकर समाज में रोष है।
ऐसे में घुमंतू समाज के पंच पटेलों ने जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन-10 के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की है। सोसाइटी के पदाधिकारियों भागीरथ, गोपी, राम भजन, रामसहाय और अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर भूमाफिया अतिक्रमण कर रहे हैं। साथ ही, जिस भूमि पर वे 70 साल से रह रहे हैं, वहां से बेदखल करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने जेडीए अधिकारियों और भूमाफियाओं की मिलीभगत की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के घुमंतू विभाग के प्रदेश प्रभारी अंतरनाथ सपेरा और बावरी समाज के प्रदेश संयोजक बिशनलाल बावरी ने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।