Jaipur बाजारों में रोशनी का उत्सव, गणेश और लक्ष्मी की विशेष झाकियां रहेंगी आर्कषण का केन्द्र
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर दिवाली पर सांगानेर, जगतपुरा और मानसरोवर समेत विभिन्न बाजारों में सवाजट का काम इन दिनों जोरों पर है। वहीं कुछ व्यापार मंडल आज से सजावट का काम शुरू करेंगे। व्यापार महासंघ सांगानेर के तत्वाधान में दीपोत्सव के तहत सांगानेर बाजार में लोगों का स्वागत करने के लिए पांच गेट तैयार किए जा रहे हैं।पीयूष बच्चानी ने बताया कि बाजार में एंट्री को देखते हुए पांच स्थानों पर यह गेट तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा सिटी बस स्टैंड से मालपुरा गेट और आसपास के क्षेत्र में फैंसी लाइटों से बाजार को जगमग किया जाएगा। महासंघ के महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा और बाबू टोडावत ने बताया कि मैन तिराहे पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की झाकियां विशेष सजाई जाएंगी, जो आर्कषण का केन्द्र रहेंगी। सवाजट की शुरूआत व्यापार महासंघ, सांगानेर के पदाधिकारी शनिवार को करेंगे।
व्यापारी अपनेे स्तर पर भी करा रहे सजावट
जगतपुरा बाजार के व्यापारियों की ओर से विभिन्न स्थानों पर स्वागत गेटों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा व्यापारी अपने-अपने स्तर पर सजावट भी करवा रहे हैं।
यहां तैयार किए जा रहे स्वागत गेट
नगर निगम रोड़
बाजार एंट्री पॉइंट, पानी की टंकी के पास
बस स्टैंड
मालपुरा गेट
खटीको की ढ़ाल
झालर और लड़ियों से बाजार सजाया
मानसरोवर के आदर्श व्यापार मंडल के सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि झालरों और खास लड़ियों से बाजार को सजाया जा रहा है। इसके अलावा बाजार के दोनों तरफ स्वागत गेट बन रहे हैं। उधर, बड़ा बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बाजार में दो स्वागत गेट तैयार हो चुके हैं, जबकि झालारों का काम तेजी से चल रहा है।
रोशनी से ये बाजार होंगे जगमग
दीपावली की खास रोशनी नगर निगम रोड़, पानी की टंकी से लेकर सीटीएस बस स्टैंड, मेन बाजार, हलवाई बाजार, अनाज मंडी, मालपुरा गेट और खटीको की ढ़ाल तक बाजार जगमग होंगे।