Jaipur जेडीए ने 5 किमी में अतिक्रमण हटा सरकारी जमीन कराई मुक्त

निर्माण ध्वस्त कर लगाया बोर्ड
ग्राम बगराना में ढूंढ नदी के पास करीब 20 बीघा सरकारी भूमि पर भूमाफिया अवैध कॉलोनी सृजित कर रहे थे। यहां ग्रेवल की सड़कें व अन्य निर्माण कार्य चल रहे थे। कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण ध्वस्त कर जेडीए ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। वहीं, जगतपुरा में तीन बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही गौतम एन्कलेव योजना को ध्वस्त किया। इसके अलावा गोनेर रोड पर राज आंगन कॉलोनी में गैर मुमकिन रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
तर्क-लागत निकालना हो रहा मुश्किल
जलदाय अधिकारी अभी तक तर्क देते रहे हैं कि जयपुर शहर और प्रदेश में पेयजल से जितना राजस्व मिल रहा है, उससे परियोजनाओं की लागत तक नहीं निकल पा रही है। जबकि जयपुर शहर में ही कई पेयजल परियोजनाएं 500 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली हैं। हालांकि पहले भी कई बार पानी को महंगा करने की कोशिश हुई।
चबूतरा क्षतिग्रस्त होने का विरोध
जयसिंहपुरा खोर में जेडीए की कार्रवाई के दौरान मंदिर का चबूतरा क्षतिग्रस्त होने का लोगों ने विरोध किया। उन्होंने पैदल मार्च निकाल आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने का घेराव किया। हालांकि, जेडीए ने सुबह ही चबूतरे का पुनर्निर्माण करवा दिया था।