Aapka Rajasthan

Jaipur जामडोली थाना शुरू, कमिश्नर ने कांस्टेबल से कटवाया फीता

 
Jaipur जामडोली थाना शुरू, कमिश्नर ने कांस्टेबल से कटवाया फीता

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व जिले में जामडोली थाना सोमवार शाम से शुरू हो गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कांस्टेबल शिवपाल ने फीता काटकर थाने का उद्घाटन किया। थाने की कमान उप निरीक्षक सतीश को सौंपी गई है। क्षेत्र के लोगों को अब कानोता थाना जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें नजदीक में ही जामडोली थाने से ही तत्काल मदद मिल सकेगी। जामडोली थाना क्षेत्र में कानोता थाना क्षेत्र की करीब 200 कॉलोनी व खोह नागोरियान थाना क्षेत्र की करीब 50 कॉलोनी शामिल की गई हैं। जामडोली थाना खुलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस में 65 थाने हो जाएंगे। इनके अलावा पर्यटक, मेट्रो व साइबर का एक-एक और महिला व दुर्घटना के चार-चार थाने अलग से हैं।

इधर, जयपुर दी बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से सोमवार को जयपुर महानगर प्रथम जिला न्यायाधीश नंदनी व्यास को नवसृजित पुलिस थाना जामड़ोली की सुनवाई का क्षेत्राधिकार जयपुर महानगर प्रथम के बनीपार्क कैंपस में रखने जाने के लिए पत्र लिखा। अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया और महासचिव मनीष गगरानी ने बताया कि पुलिस थाना खोह नागोरियान का क्षेत्राधिकार वर्तमान में यहीं है। खोह नागोरियान के क्षेत्राधिकार को विभाजित कर पुलिस थाना जामडोली बनाया गया है।