Aapka Rajasthan

Jaipur सरकार वर्षगांठ सप्ताह का आयोजन, 75 हजार ट्रेड टूल किट बांटे जाएंगे

 
Jaipur सरकार वर्षगांठ सप्ताह का आयोजन, 75 हजार ट्रेड टूल किट बांटे जाएंगे

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर एक सप्ताह तक अनेक कार्यक्रम होंगे। इस सप्ताह में तीन दिन का राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट शामिल होगा। इसकी शुरुआत 9 दिसंबर को होगी और समापन 15 दिसंबर को। इसी दौरान सरकार न केवल एक साल के काम का ब्यौरा एक प्रदर्शनी के माध्यम से रखा जाएगा। कई नई घोषणाएं की जाएंगी। इनमें खेती-किसानी, पशुपालन से लेकर युवाओं, महिलाओं व सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ शामिल होगा।  सरकार एक साल पूरा होने रोजगार उत्सव करेगी। इस दौरान 79,304 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी करेगी। इसी के तहत 14565 युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी सौंपेगी। इनके अलावा युवा उद्यमियों के लिए 150 स्टार्टअप को राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी के तहत फंडिंग कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने पिछले वर्ष 15 दिसंबर को पद की शपथ ली थी। अब सीएम एक साल पूरा होने पर ऐसी अनेक नई योजनाओं की घोषणा करेंगे।

युवाओं के लिए

बिजनेस इनोवेशन कार्यक्रम की शुरुआत
नई युवा एवं खेल नीति की लॉन्चिंग
कौशल नीति की लॉन्चिंग
फाइनेंस-स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की लॉन्चिंग
75 हजार व्यावसायिक टूल किट का वितरण
यह भी होगा

आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रशुरू करेंगे
1 लाख लखपति दीदी का सम्मान किया जाएगा
स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल की लॉन्चिंग होगी
विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत, 100 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्ति की घोषणा
10 हजार ग्राम पंचायतों में पौधशालाओं शुरू करने की घोषणा की जाएगी।
राइजिंग राजस्थान समिट से शुरू हो जाएगा सरकार की वर्षगांठ के सप्ताह का आयोजन

पंच गौरव: एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला एक खेल, एक जिला एक प्रजाति, एक जिला एक फल व एक जिला एक डेस्टिनेशन की शुरुआत होगी

खेती-किसानी, पशुपालन के लिए

गोपालकों को 1 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की लॉन्चिंग
ऊंट संरक्षण व विकास मिशन की शुरुआत
1000 नए दूध संकलन केंद्र की शुरुआत, 1000 नए डेयरी बूथ का आवंटन
100 गोशालाओं को रियायती दरों पर गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध कराने की शुरुआत
11000 पटवारियों को टैब वितरण की शुरुआत।
शिलान्यास व लोकार्पण

राज्य के 35 विभागों के 30,736 करोड़ रुपए के 12,274 कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही 9967 करोड़ रुपए के 38,683 कार्यों का उद्घाटन भी किया जाएगा। कुल 1.01 लाख करोड़ के काम शामिल किए गए हैं। केंद्र संबंधी 21862 करोड़ रुपए के शिलान्यास- लोकार्पण भी कराए जाएंगे।