Jaipur ड्रोन की तरह हवा में उड़ेंगे पटाखे, ग्रीन पटाखों की मांग बढ़ी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में दीपावली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। शहर में लगी पटाखों की शॉप लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है। इस बार शहर में ड्रोन और ग्रीन बम की डिमांड काफी बढ़ गई है।इन सब में इस बार सबसे ज्यादा डिमांड युद्ध थीम पर बिकने के लिए आए पटाखे हैं। इनकी खासियत है कि ये कई फीट की ऊंचाई पर जाकर रोशनी बिखरेंगे और धमाका भी करेंगे।इनमें सबसे खास ड्रोन बम के साथ मिसाइल और हेलिकॉप्टर बम है। पटाखा शॉप के मालिकों ने बताया कि इस बार कारीगरों ने हवाई शॉट पर सबसे ज्यादा काम किया है। इसी वजह से इनमें कई यूनिक वैरायटी भी है।
हवामहल के सामने स्थित साईं पटाखा के ओनर निखिल सांखला ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए ड्रोन पटाखे खासतौर पर आए हैं, जो जलते ही हवा में ड्रोन की तरह उड़ते नजर आएंगे। इसके अलावा कई तरह के हवाई पटाखे लोग पसंद कर रहे हैं। हम ग्रीन पटाखे को प्रमोट कर रहे हैं, ऐसे में ज्यादातर पटाखे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने वाले हैं। हालांकि हर साल पटाखे की कीमत में वृद्धि होती रही है।
प्रताप नगर से पटाखा खरीदने आए विकास कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे, इसको ध्यान में रखते हुए में जयपुर से ग्रीन पटाखे खरीदे रहा हूं। खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए पटाखों का चयन किया है। बच्चों को हवाई शॉर्ट अनार सहित कई तरह के पटाखे पसंद आते हैं। मैं चाहता हूं कि यह दीपों का त्योहार लोग खुशहाली के साथ मनाएं और सभी प्रसन्न रहें।मानसरोवर से आए मुकेश ने बताया कि वे हवामहल के सामने से ही हर साल ग्रीन पटाखे को देखकर ही पटाखे खरीदते हैं। वह करीबन 15 साल से यहां पटाखे खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने हवाई शॉट वाले कई पटाखे लिए हैं। हम धनतेरस से पटाखा चलाना शुरू करेंगे जो भैया दूज तक जारी रहेगा। दीपोत्सव पांच दिवसीय है, इसलिए ये पूरे दिन पटाखों के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस बार बच्चों की भी खास रुचि है इसलिए उनके लिए भी कुछ अलग तरह के पटाखे हमने लिए हैं।