Aapka Rajasthan

Jaipur 1 नवंबर को अवकाश घोषित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन, वीडियो में देखें सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास

 
Jaipur 1 नवंबर को अवकाश घोषित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन, वीडियो में देखें  सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बैंकों में दीपावली के साथ गोवर्धन पूजा का अवकाश घोषित किया जाए, क्योंकि इस बार राजस्थान सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दीपावली अवकाश 31 अक्टूबर और गोवर्धन गोवर्धन पूजा का अवकाश 2 नवंबर को घोषित किया है।

3 नवंबर का रविवार होने के कारण दूर दराज की शाखाओं में कार्यरत कर्मचारी सबसे बड़े और राष्ट्रीय त्योहार को मनाने अपने परिवार के बीच पहुंच रहा है। परंतु इस बार दीपावली अवकाश 31 अक्टूबर को घोषित होने के बाद उसे 31 की रात को ही अपने कम पर लौटना होगा। इस प्रकार बैंक कर्मचारियों को दीपावली पूजन करते के साथ अपने परिवार से तुरंत विदाई लेते हुए अपने कार्य स्थल पर जाना होगा। जिससे परिवार में दीपावली की खुशी में फीकी पड़ जाएगी और कर्मचारी गोवर्धन पूजा से भी वंचित रह जाएंगे। हमारा सरकार से अनुरोध है कि एक नवंबर का अवकाश घोषित कर बैंक कर्मचारियों व उनके परिवारों को हर्षोल्लास पूर्वक दीपावली मनाने में सहयोग करें ।