Jaipur गोपाष्टमी पर्व को राजकीय पर्व के रूप में मनाने की मांग, वीडियो में देखें गलताजी मन्दिर का इतिहास
Oct 25, 2024, 12:30 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर गौ-माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है। जहां कुछ दिन पहले ही गौ-माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर दंडवत यात्रा निकाली गई थी। वहीं अब अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने एक ही दिन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, गौ पालन मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंट कर सनातन धर्म के प्रोत्साहित करने के लिए कृष्ण कालीन गोपाष्टमी पर्व को राजस्थान राजकीय पर्व के रूप में मनाए जाने की मांग की। अतुल गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज़ पर राजस्थान राज्य में गोपाष्टमी के अवसर पर गौ-माता को राष्ट्र माता घोषित करने की भी मांग उठाई l
बता दे कि राजस्थान में लगातार गौ-माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। राजस्थान में गाय को राज्य माता और देश में राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए अखंड ज्योत और गौ-माता की झांकी के साथ शुरू हुई राज कनक दंडवत यात्रा निकाली गई थी। मंत्री बेढ़म ने केदार नाथ गौ-सेवा समिति के प्रतिनिधि संतों से ज्ञापन स्वीकार किया और राष्ट्रपति भवन जा रही दंडवत यात्रा को जयपुर में समाप्त करवाया।
