Jaipur सुबह पांच से रात एक बजे तक अब दिल्ली की बसें, कम किराए में लग्जरी सफर
सुबह 5 बजे: वाया कोटपूतली
सुबह 6 बजे: वाया एक्सप्रेस-वे
सुबह 7:30 बजे: वाया कोटपूतली
सुबह 9 बजे: वाया एक्सप्रेस-वे
सुबह 10:30 बजे: वाया कोटपूतली
दोपहर 12 बजे: वाया एक्सप्रेस-वे
दोपहर 2 बजे: वाया कोटपूतली
दोपहर 3:30 बजे: वाया एक्सप्रेस-वे
शाम 4:05 बजे: वाया कोटपूतली
शाम 6:30 बजे: वाया एक्सप्रेस-वे
रात 11 बजे: वाया एक्सप्रेस-वे
रात 11:59 बजे: वाया कोटपूतली
रात 1 बजे: वाया एक्सप्रेस-वे
निजी बस ऑपरेटर्स को टक्कर, किराया भी कम
इस दिवाली सीजन में जयपुर-दिल्ली रूट पर यात्रीभार बढ़ाने के लिए रोडवेज ने निजी ऑपरेटर्स से प्रतियोगिता शुरू की है। पहली बार जयपुर-दिल्ली के लिए टू बाय टू बसें शुरू की गई हैं और इसका किराया भी पहली बार कम किया गया है। निजी बसों के बराबर किराया लाकर यात्रियों को एसी लग्जरी बस का सफर करवाया जा रहा है। जयपुर-दिल्ली वाया दौसा एक्सप्रेस-वे का किराया 640 रुपए तय किया गया है, जबकि जयपुर-दिल्ली वाया कोटपूतली का किराया 540 रुपए रखा गया है।
