Jaipur सोना 80 हजार के करीब, चांदी में भी 1300 रुपए की तेजी, वीडियो में देखें सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत रिकॉर्ड स्तर पर होने से शुक्रवार को जयपुर में शुद्ध सोना 800 रुपए की छलांग लगाकर 79,500 रुपए प्रति दस ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 22 कैरेट जेवराती सोना भी 700 रुपए महंगा होकर 73,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी में 1,300 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। उधर, दिल्ली में शुद्ध सोना 550 रुपए की तेजी से 79,500 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड भाव बिका।
चांदी एक एक हजार रुपए चढ़कर 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी सोना 24 डॉलर बढ़कर 2,731.50 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 1.041 डॉलर की तेजी से 32.815 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ओर से ब्याज दर में कमी और अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव नजदीक होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खरीद बढ़ी है।सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 94.9, चांदी रिफाइनरी 94.4 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 7,950 रुपए, सोना जेवराती 7,390 तथा वापसी 7,090 रुपए प्रति ग्राम।