Aapka Rajasthan

Rajasthan की इन जगहों पर दिवाली होती है बेहद खास, देखें तस्वीरें

 
Rajasthan की इन जगहों पर दिवाली होती है बेहद खास, देखें तस्वीरें 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, दिवाली भारतवर्ष का एक बेहद ही प्रमुख त्यौहार है। दीपों का यह उत्सव देश के हर कोने में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन भारत का लगभग हर घर दीये की रौशन से चमकता रहता है।अयोध्या से लेकर वाराणसी और वाराणसी से लेकर राजस्थान तक दिवाली की अलग की रौनक होती है। कुछ जगहों पर दिवाली की रौनक इतनी अच्छी होती है देश के कोने-कोने से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।इस लेख में हम आपको राजस्थान की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिवाली की रौनक देखने के बाद हर बार दिवाली पर आप यहां दोस्तों के साथ जाना पसंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

पुष्कर

राजस्थान का पुष्कर शहर एक ऐसा स्थान है जहां हर समय सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं। दिवाली के दिन यहां सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से भी लोग शहर की रौनक देखने के लिए पहुंचते हैं।दिवाली के समय शहर की रौनक तो कमाल की होती ही है साथ में पुष्कर झील के आसपास दीये जलाए जाते हैं जिसे देखने के बाद मन तृप्त हो उठता है। दिवाली के समय यहां 5 दिवसीय उत्सव का भी आयोजन होता है और ऊंट मेला भी लगता है।

जयपुर

राजस्थान का जयपुर शहर को भी दिवाली के कुछ दिन पहले से ही दुल्हन की तरह सजाया जाता है। खासकर हवामहल को जब लाइट्स से सजाया जाता है तो नज़ारा देखते ही बनता है।कहा जाता है कि राजधानी यानी जयपुर में अन्य शहरों की तुलना में दिवाली की रोनक सबसे अधिक होती है और सबसे अधिक सैलानियों की भीड़ होती हैं। यहां के मार्केट भी खूबसूरत अंदाज में सजाया जाता है। पुष्कर की तरह यहां भी दीवाली पर मेला का आयोजन होता है।

जैसलमेर

पुष्कर और जयपुर में दिवाली का पर्व धूमधाम से तो मनाया ही जाता है, लेकिन इन दोनों शहर के मुकाबले जैसलमेर भी कम नहीं है। दिवाली के शुभ मौके पर इस पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।इस खूबसूरत शहर को मिट्टी क दीये, कृतिम रोशनी और फूल से लगभग हर घर और फोर्ट को दुल्हन की की तरह सजाया जाता है। इस ख़ुशी के मौके पर हर गली और चौहरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। स्थानीय लोगों का परिधान भी दिवाली के दिन आकर्षण का केंद्र रहता है।(जैसलमेर में घूमने के लिए जगह)

इन जगहों पर भी पहुंचें

जयपुर, पुष्कर और जैसलमेर के अलावा राजस्थान की अन्य कई जगहों पर दिवाली की रोनक रहती हैं। आप बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा के अलावा भारत भी दिवाली के दिन घूमने के लिए जा सकते हैं। इन शहरों में भी दिवाली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।