राजधानी में लूट की बड़ी वारदात, ज्वेलर्स से लाखों के आभूषण लूटकर भागे बदमाश
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के मुहाना थाना इलाके में ज्वेलर्स से कल देर रात लूट की वारदात सामने आयी है. लुटेरे दुकान से घर लौट रहे ज्वेलर्स की गाड़ी पर हमला कर लाखों रुपए का सोना और चांदी ले कर भाग गए. जानकारी के मुताबिक पीड़ित ज्वेलर्स रामकरण रात करीब 9:00 बजे दुकान से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया.
लाखों के सोने चांदी लेकर हुए फरार
अचानक हुए हमले से घबराकर ज्वेलर रामकरण प्रजापत कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और बदमाश कार में रखा एक बैग निकाल कर भाग गए और एक बैग कार में नीचे गिरने से बच गया. पीड़ित ने बताया कि दोनों बैग में करीब 1 किलो सोना 30 से 35 किलो चांदी रखी हुई थी. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
पुलिस ने किया टीम का गठन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुहाना थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
