Jaipur राष्ट्रीय बीज निगम भर्ती परीक्षा-2024 मामले में आरोपी गिरफ्तार
![Dholpur अवैध बजरी निकासी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/af6f03688977bee46596be0da7aadfe5.jpg?width=968&height=500&resizemode=4)
जयपुर न्यूज़ डेस्क, नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन भर्ती परीक्षा-2024 मामले में बुधवार को एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एफएसएल ने मानसरोवर में दो कंप्यूटर लैब को जांच कर सील किया है। मामले में अब तक 7 परीक्षा देने वाले छात्र और 8 नकल करवाने वाले बदमाश गिरफ्तार हैं। सभी रिमांड पर चल रहे हैं। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल के नेतृत्व में एसआईटी कर रही है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि आरोपी अभ्यर्थी दीपक ख्यालिया निवासी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। उसके द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के दौरान उसके कंम्प्यूटर की स्क्रीन को शेयर कर पेपर सॉल्व किया जा रहा था। उसे झुंझुनूं पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ने बताया कि एफएसएल ने बुधवार को मानसरोवर स्थित वेदिक कॉलेज मानसरोवर और दा लॉरेंस मानसरोवर स्थित लैब की जांच की गई। उन्होंने बताया कि फरार दो सरगनाओं की तलाश में हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न भागों में टीमें भेजी गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
गौरतलब है कि नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन भर्ती परीक्षा-2024 की रविवार को ऑनलाइन परीक्षा थी। परीक्षा में नकल करवाने की सूचना पुलिस कमिश्नरेट व एसओजी को मिली। इसके बाद बाद कार्रवाई कर जयपुर पुलिस ने 8 और एटीएस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरोह ने नकल करवाने के लिए प्रत्येक छात्र से 50-50 हजार रुपए एडवांस लिए गए।