Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में बीजेपी का हल्लाबोल प्रदर्शन, विधानसभा कूच पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

 
Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में बीजेपी का हल्लाबोल प्रदर्शन, विधानसभा कूच पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर में आज बीजेपी, गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा कूच के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया भी प्रदर्शन में मौजूद रहे है। आपको बता दें कि बीजेपी लंपी वायरस का मुद्दा उठाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इस प्रदर्शन में ताजा अपडेट यही है कि पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा मार्च से रोक लिया है। 

करौली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक को 22 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01


आपको बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन की तैयारी सोमवार को ही कर ली गई थी। सोमवार को बीजेपी ने एक बैठक की थी, जिसमें ये तय किया गया कि जयपुर सहित आसपास के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता विधानसभा की तरफ कूच करेंगे। इसके साथ ही सदन के बाहर के साथ-साथ पार्टी विधायक सदन के अंदर भी लंपी और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने कृषि, पशुपालन पर भी गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी की है। इसको लेकर बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा था कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से कह रही है कि लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, लेकिन वो खुद इसे आपदा घोषित नहीं कर रही है। देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है, क्योंकि इससे पहले कोरोना काल के वक्त भी वो प्रदेश की जनता को संभाल नहीं पाए थे और अब गोवंश को भी संभाल नहीं पा रहे हैं। 

बंबिहा गैंग के कौशल चौधरी ने ली गैंगेस्टर संदीप सेठी की हत्या की जिम्मेदारी, एसओजी के एडीजी अशोक राठौड पहुंचे नागौर

01


गौरतलब है कि लंपी वायरस देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहा है. राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में लाखों पशुओं की जान जा चुकी है. राजस्थान में इस वायरल से सबसे ज्यादा पशुओं की मौत हुई है। हालत यह हैं कि राजस्थान के बीकानेर में ही हर दिन 300 गायों की मौत इस वायरस के संक्रमण की वजह से हो रही है। माना जा रहा है कि अकेले राजस्थान में ही अब तक इस वायरस ने हजारों पशुओं की जान ले ली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में इस संक्रमण से अब तक 45 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. इससे करीब साढ़े 10 लाख पशु संक्रमित हुए हैं।