Jaipur जय क्लब में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा आज से शुरू, वीडियो में देखें मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर अशोक मार्ग सी-स्कीम स्थित जय क्लब में 21 से 27 अक्टूबर तक कथावाचक किरीट भाई के सान्निध्य में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। कथा का शुभारंभ 21 अक्टूबर सुबह 8:30 बजे ऋषिवर किरीट भाई के सानिध्य में पांच बत्ती स्थित नृसिंह मंदिर से निकलने वाली कलश यात्रा के साथ होगा।आयोजन के संबंध में ऋषिवर किरीट भाई और आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता में इस भक्तिमय कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। कथा के मुख्य आयोजक नारायण दास तीर्थानी ने बताया कि कथा का वाचन ऋषिवर किरीट भाई प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक करेंगे।
कथा के प्रथम दिन शिव तत्व, कथा महात्मा, निर्गुण ब्रह्म प्राकट्य पर प्रवचन देंगे। दूसरे दिन ब्रह्म निरूपण नारद चरित्र, सती चरित्र, पार्वती प्राकट्य पर कथा होगी। इसी तरह तीसरे दिन शिव शक्ति उपासना, शिव पूजा विधि, शिव पार्वती विवाह का चित्रण होगा। चतुर्थ दिन कुमारखंड शिव पार्वती लीला, कार्तिकेय कथा का आयोजन होगा। पांचवें दिन गणेश महिमा जन्म, गणेश उपासना, गणेश विवाह व छठे दिन युद्ध खंड व विविध राक्षस चरित्र, अर्धनारीश्वर जगत सृष्टि की कथा होगी। कथा का विश्राम 27 अक्टूबर को द्वादश ज्योतिर्लिंग, विविध खंड गुरु भक्ति प्रसाद और समापन यज्ञ के साथ होगा। वार्ता में शीला तीर्थानी, मोहन सिंधी, प्रेम शारा समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
