Aapka Rajasthan

Jaipur रावत पब्लिक स्कूल का 16वां वार्षिक उत्सव 'खिड़की' में 600 विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुति

 
Jaipur रावत पब्लिक स्कूल का 16वां वार्षिक उत्सव 'खिड़की' में 600 विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुति
जयपुर न्यूज़ डेस्क,जयपुर के प्रताप नगर स्थित रावत पब्लिक स्कूल में 16वां वार्षिकोत्सव 'खिड़की' बड़े ही उत्साह के साथ विद्यालय के निर्मला ऑडिटोरियम में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रामसेवक दुबे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी.एस. रावत, श्रीमती निर्मला रावत, रावत कॉलेज की निदेशक हेमेंद्र रावत और रावत पब्लिक स्कूल, भांकरोटा की निदेशक डॉ. अक्षिता रावत द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


रामस्तुति से शुरू हुए इस समारोह में 600 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने बार्बी, अलादीन और तुबाड़ की कहानियों के साथ-साथ राजस्थानी वीरों की गाथाएं भी प्रस्तुत कीं। रावण का अभिनय और बच्चों की दोस्ती की कहानी विशेष रूप से सराही गई। कार्यक्रम में स्केटिंग, योग और ताइक्वांडो के प्रदर्शन भी किए गए।इस अवसर पर निर्मला मैगजीन, रावत टाइम्स और अक्षेंद्र वेलफेयर सोसाइटी के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया। रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम में रावत गौरव अवॉर्ड से प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन सांकेतिक भाषा में जन गण मन के साथ हुआ। समारोह में 2000 से अधिक अभिभावक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। विद्यालय के एकेडमिक हेड राजेश कंथारिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।