Aapka Rajasthan

Jaipur 9452 सरकारी और निजी स्कूलों में 10.76 लाख विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

 
Jaipur 9452 सरकारी और निजी स्कूलों में 10.76 लाख विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुरजिले के 9452 सरकारी और निजी स्कूलों में सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। इस दौरान यहां 10.76 लाख विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। इसमें 5.73 लाख छात्र और 5.03 लाख छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा 54 हजार कर्मचारी व शिक्षक, 56 हजार अभिभावक, एसडीएमसी सदस्य, 5 हजार विभाग के अधिकारी सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। शाम तक जयपुर में 12.27 लाख के सूर्य नमस्कार करने की डिटेल शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी थी।