Hanumangarh में अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शामिल प्रतिभागी
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, माय भारत/नेहरू युवा केन्द्र हनुमानगढ़, राजस्थान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का पांच दिवसीय अन्तर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन बुधवार को जंक्शन स्थित एक होटल में उद्घाटन समारोह हुआ।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने शिरकत की। उद्घाटन समारोह के बाद पहले सत्र में मेरा युवा भारत संगठन/नेहरू युवा केन्द्र संगठन परिचय कार्यक्रम हुआ। द्वितीय सत्र में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परम्परागत लोकगीत व नृत्य का कार्यक्रम हुआ।
जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले से पहुंचे 27 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। वे हनुमानगढ़ की विशेषता, यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज, खान-पान आदि के बारे में इन प्रतिभागियों को जानने को मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के प्रतिभागी कार्यक्रम के ऐतिहासिक स्थलों मां भद्रकाली मंदिर, मसीतांवाली हैड, भटनेर दुर्ग, गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह शहीद बाबा महताब सिंह, कालीबंगा संग्रहालय, बड़ोपल झील आदि का भ्रमण करेंगे। युवा मण्डल सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन 12 जनवरी को अनुभव साझा करना, समूह चर्चा, कार्यक्रम मूल्यांकन व प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया का कार्यक्रम होगा। साथ ही समापन कार्यक्रम होगा।