Aapka Rajasthan

Hanumangarh में लोहे की रॉड से हमला कर युवक को किया घायल, मामला दर्ज

 
राजस्थान में बदमाश बेखौफ, वीडियो में सामने आया खौफनाक मंजर, युवक पर जानलेवा हमला

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, तीन युवकों ने रुपए न देने पर एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। युवक के सा​थी ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाने में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार नेतराम (55) पुत्र वजीर सिंह जाट निवासी वार्ड 4, गांव फकीरवाली पीएस घमूड़वाली तहसील पदमपुर जिला श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका बेटा गजेन्द्र (22) पुत्र नेतराम हनुमानगढ़ स्थित एसकेडी विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रहा है। इस कारण गजेन्द्र हनुमानगढ़ में किराए पर कमरा लेकर रहता है। पूर्व में गजेन्द्र श्रीगंगानगर में रहकर कोचिंग करता था। तब वहां पर उसके पुत्र की जान-पहचान रियासत अली पुत्र श्योकत अली निवासी हिरणावाली के साथ हो गई। रियासत अली ने उसके पुत्र से जानकारी का फायदा उठाकर कई बार रुपए उधार ले लिए। बाद में उसका पुत्र हनुमानगढ़ में रहकर पढ़ाई करने लगा। तब भी रियासत अली उसके पुत्र से रुपए उधार लेता रहा परन्तु उसके पुत्र के रुपए वापस नहीं दिए। जब उसके पुत्र ने रुपए वापस मांगे तो रियासत अली बहाने बनाकर टालता रहा। उसके पुत्र गजेन्द्र ने रियासत अली को रुपए उधार देना बंद कर दिया। इस कारण रियासत अली उसके पुत्र के साथ रंजिश रखने लगा।

6 जनवरी की अपराह्न करीब 3 बजे उसका पुत्र गजेन्द्र अपने दोस्त अजय के साथ बाइक के जरिए रेलवे स्टेशन से कैनाल कॉलोनी होता हुआ अपने कमरे में जा रहा था। कैनाल कॉलोनी के पास सुनसान जगह पर रियासत अली बाइक पर अपने साथ दो अन्य व्यक्तियों को लेकर आया तथा उसके पुत्र को रास्ते में रोक लिया। रियासत अली वगैरा के हाथ में लोहे की रॉड थी। रियासत अली ने उसके पुत्र को रोककर उससे रुपए मांगे। उसके पुत्र ने रुपए देने से साफ इन्कार कर दिया। इस पर रियासत अली व उसके साथ आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पुत्र पर हमला करते हुए लोहे की रॉड से वार कर थाप-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। रियासत अली ने उसके पुत्र के सिर में लोहे की रॉड से वार किया। इससे गजेन्द्र के सिर में गहरी चोट आई। तब उसके पुत्र के दोस्त अजय ने बीच-बचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने अजय के साथ भी मारपीट की तथा धक्का देकर दूर कर दिया। जब उसके पुत्र के दोस्त अजय ने शोर मचाया तो रियासत अली व उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।