Hanumangarh गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर तथा मवेशियों पर लगाएं काऊ बेल्ट
Jan 8, 2025, 17:00 IST
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को नगरपरिषद, ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से रिफ्लेक्टर लगाए गए। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा से गुजरने वाले गैर मोटर चलित वाहन यथा ट्रेक्टर-ट्रॉली, ऊंट गाडी,
एवं पशुओं इत्यादि पर उचित गुणवत्ता वाले रिफ्लेक्टर एवं निराश्रित पशुओं के काऊ बेल्ट लगाए गए। गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा माह में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक करने की दृष्टि से 31 जनवरी तक जागरूकता कार्यक्रम और प्रयास किए जा रहे हैं।