Aapka Rajasthan

Hanumangarh नशे के दुष्परिणाम बताकर दूर रहने की अपील की- एडीएम

 
Hanumangarh नशे के दुष्परिणाम बताकर दूर रहने की अपील की- एडीएम 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, जंक्शन स्थित वार्ड 12 में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि एडीएम उम्मेदी लाल मीणा थे व अध्यक्षता शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने। विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, सामाजिक समरसता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप भाट, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, डीसीसी महासचिव मनोज बड़सीवाल, सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल थे। पूर्व पार्षद तरुण विजय भी मौजूद रहे। एडीएम उम्मेदी लाल मीणा ने कहा कि नशा न सिर्फ व्यक्ति, परिवार व समाज बल्कि देश को भी कमजोर कर रहा है। हमारा संविधान हमें श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।

श्रेष्ठ नागरिक न सिर्फ स्वयं के व्यक्तित्व का निर्माण कर परिवार व समाज के लिए अनुकरणीय होते हैं बल्कि देश को उन पर गर्व होता है। आयुक्त सुरेंद्र यादव ने कहा कि कलेक्टर के निर्देशन में मानस अभियान का संचालन हो रहा है। इसमें जन सहभागिता जरूरी है। शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने कहा कि अशिक्षा से बड़ा अभिशाप कुछ भी नहीं। अज्ञानता की वजह से लोग नशे के दलदल में फंस जाते हैं और अधिकांश लोग इससे बाहर नहीं निकल पाते। इसलिए अच्छे लोगों के साथ संगत जरूरी है। पूर्व पार्षद तरुण विजय ने कहा कि वार्ड में नशा मुक्ति को लेकर खूब कार्यक्रम हुए हैं। बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया गया है। इससे बाकी लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कलेक्टर कानाराम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानस अभियान में सबको बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में करीब 50 लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. देवीलाल वर्मा, विजय भाट, सुभाष स्वामी, राजकुमार महला, शेर सिंह लांबा, पूर्व पार्षद झाबर मल बागड़ी, प्रदीप अरोड़ा, सोहन सिंह, राकेश बघेल, पूर्व पार्षद अब्दुल कयूम, रामस्वरूप भाटी, शिक्षाविद् गुरदीप सिंह, चर्तुभुज तंवर, दीपक कश्यप, सुरजीत निमीवाल मौजूद थे। मंच संचालन जसविंद्र धालीवाल ने किया।