Aapka Rajasthan

Dungarpur में पति समेत 4 लोगों ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, अस्पताल में भर्ती

 
Dungarpur में पति समेत 4 लोगों ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, अस्पताल में भर्ती

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर पति ने 4 लोगों के साथ मिलकर पत्नी को पिटा। पत्नी को घसीटकर गाड़ी में डाल दिया। लात घूसों से पिटाई की। बीच बचाव में आए महिला के पिता को भी चोटें आई है। गंभीर घायल महिला को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा गांव में सोमवार शाम को हुई।रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि माडा निवासी जशोदा लबाना अपनी बहन सोनल लबाना के साथ शाम करीब साढ़े 5 बजे थाने की ओर आ रही थी। इस दौरान गुजरात में नौकरी करने वाला उसका पति हेमंत पुत्र भीमराज लबाना एक ईको कार लेकर आया। उसने पत्नी को ईको कार में डाला ओर उसके साथ मारपीट करने लगा। इस पर साथ में आई बहन सोनल चिल्लाई और गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद ही गांव का हेमंत पुत्र डाया लबाना, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला भी आ गई। सभी जशोदा को कार से बाहर निकालकर घसीटने लगे ओर लात घूसों से मारपीट की।

बेटी की चीख-पुकार सुनकर बचाने पहुंचे पिता सोमेश्वर लबाना पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया। हो हल्ला होने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। लोगो की भीड़ देखकर मारपीट करने आए पति और अन्य लोग भाग गए। गंभीर घायल जशोदा को बेहोशी की हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।  उन्होंने बताया कि घटना पति पत्नी में अनबन को लेकर हुई है। मामले में रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पति ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि महिला के पति हेमंत चौहान ने आज थाने पर एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें पत्नी जशोदा पर गाली गलौज करने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने जशोदा को थाने पर बुलाया था। जशोदा अपनी बहन के साथ थाने जा रही थी। इसी दरम्यान थाने पर रिपोर्ट देकर पति गांव पहुंच गया और विवाद हो गया।