Dungarpur नियम विरुद्ध सड़क कटिंग का काम, थाने में दी रिपोर्ट

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर शहर के नया बस स्टैंड स्थित एक होटल के वेटर को सिर पर बोतल मारने के मामले में चार माह से वांछित आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने आखिरकार गिरतार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि पालवाड़ा के हुरमा पुत्र हाजा मनात ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भांजा संचिया निवासी राजेंद्र भगोरा पुत्र सोमा भगोरा नया बस स्टैंड पर स्थित होटल अतिथि पैलेस में बीयर बार में वेटर के रूप में कार्यरत है। 18 मार्च 24 को बीयर बार में 6 जने आए एवं विवाद करने लगे।
इस दौरान ग्लास फोडकर गाली गलौच शुरू कर दी व मारपीट करने लगे। इसी बीच भांजे राजेंद्र के भी सिर पर बोतल मार दी। जिससे उसे गंभीर चोंट आई एवं वो बेहोश गया। इसके बाद सभी मौके से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जान से मारने की नीयत से बोतल सिर पर मारकर घायल करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू करते हुए मामले में वांछित आरोपी पगारा रणसागर निवासी अविनाश पुत्र लालुराम परमार को गिरतार किया। जिसे बाद में न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में आरोपी मनोज पुत्र भूपेंद्र ननोमा बिलड़ी व आशिष पुत्र जीवराज कोटेड निवासी सामीतेड को गिरतार किया गया था।