Aapka Rajasthan

Dungarpur रतनपुर बॉर्डर पर ट्रक से पकड़ी गई अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

 
Dungarpur रतनपुर बॉर्डर पर ट्रक से पकड़ी गई अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक ट्रक से राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 5 कार्टन पकड़े हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोप स्टोन पावडर की आड़ में तस्करी कर शराब गुजरात ले जा रहे थे।बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि शराब की अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक आइसर ट्रक को रूकवाया। ड्राइवर विजय कुमार पुत्र रमेश भाई परमार निवासी कटाडिया देमई जिला अरवल्ली गुजरात ओर पास में बैठे किशन सिंह झाला पुत्र लालसिंह झाला निवासी परतापुरा देमई अरवल्ली गुजरात होना बताया।

ट्रक में सोप स्टोन पावडर भरा होना बताया, लेकिन पुलिस को शक होने पर तिरपाल हटाकर तलाशी ली। ट्रक में सोप स्टोन कट्टों की आड़ में राजस्थान निर्मित अवैध शराब के कार्टन भरे हुए मिले, जिसे तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में ड्राइवर समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।