Aapka Rajasthan

Dungarpur रिक्त पदों से बिगड़ी शिक्षण व्यवस्थाएंविद्यार्थियों ने बड़ौदा सरथूना पीठ मार्ग पर लगाया जाम

 
Dungarpur रिक्त पदों से बिगड़ी शिक्षण व्यवस्थाएंविद्यार्थियों ने बड़ौदा सरथूना पीठ मार्ग पर लगाया जाम
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर  शिक्षा विभाग की ओर से की गई समायोजन प्रक्रिया में सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडारी के आठ शिक्षकों को अन्यत्र लगाने पर विरोध के स्वर मुखर होने लगे है। गुरुवार को शिक्षण व्यवस्था बाधित होने पर विद्यार्थियों ने सरथूना-पीठ मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। यहां मुय मार्ग पर जाम लगाने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की गई।इधर, सरपंच अरविंद डामोर की सूचना पर सरथूना पुलिस चौकी प्रभारी गिरधारी डूडी जाप्ते के साथ पहुंचे। यहां कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश पाटीदार, धंबोला के एएसआई नेपालसिंह ने समझाइश के काफी देर तक प्रयास किए, लेकिन बात नहीं बन पाई।

रोने लगी छात्राएं

धरने के दौरान कुछ बालिकाओं ने रोते हुए पढ़ाई प्रभावित होने की जानकारी दी। इसी बीच सीबीईओ, एसीबीईओ भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। जिस पर सीबीईओ लक्ष्मणकुमार डामोर, विद्यालय प्रबंधन समिति के धनपाल भोई, सरपंच, पुलिस, पटवारी ने व्यवस्थाएं जल्द सुचारू कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने मार्ग सुचारू किया।

बोर्ड परीक्षा नजदीक, कैसे होगा पाठ्यक्रम

छात्रा प्रियंका डामोर, पिंकी डामोर,सूरज डामोर,रोशनी डामोर ने बताया कि 2 साल पहले स्कूल क्रमोन्नत हुआ है, लेकिन इसके बाद से आज तक शिक्षक नहीं है, जो शिक्षक पढ़ा रहे थे उनको भी हटा दिया गया है, जबकि 2 महीने बाद ही बोर्ड की परीक्षाएं हैं, ऐसे में उनका कोर्स और पढ़ाई कैसे पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि स्कूल में नामांकन 362 है। कुल पद स्वीकृत 16 हैं। 8 शिक्षकों को हटाया गया है,जिसमें लेवल 1 के 5, लेवल 2 के 3 शिक्षक हैं। अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत के शिक्षक शामिल हैं।