Dungarpur डेढ़ साल से सड़क का कार्य अधूरा, ग्रामीण हो रहे परेशान

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, सूरजगांव से दरियाटी गांव तक की सड़क नवीनीकरण का कार्य लगभग डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है। इसको लेकर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क नवीनीकरण का कार्य पूर्ण शुरू करने को लेकर लोगों ने सागवाड़ा विधायक को ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन, अभी तक कार्य शुरू नही होने पर लोगों ने अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ रोष जताया। जानकारी के अनुसार सूरजगांव से दरियाटी तक की 36.38 किलोमीटर की सड़क का कार्य प्रारंभ 22 सितंबर 2023 को हुआ था और उसकी कार्य समाप्ति की तिथि 21 जुलाई 2024 थी। सड़क की लागत 4300 लाख रुपए है। लेकिन छह माह से अधिक समय निकल जाने के बाद भी सड़क का नवीनकरण नही हुआ है।
ठेकेदार ने नवीनीकरण कार्य को लेकर पूरी सड़क ही क्षतिग्रस्त कर दी है । सड़क के किनारों पर गिट्टी बिछा दी। इससे आने -जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे आए दिन हादसे भी होते है। यह मुय सड़क गोरेश्वर महादेव मंदिर सहित कई गांवों को जोडती है। मंदिर तक श्रद्धालुओं की भी आवाजाही बनी रहने से खस्ताहाल सड़क दर्द बढ़ा रही है। इस सड़क पर सागवाड़ा गोरेश्वर, दिवडा छोटा, सिरोही, गडाजसराजपुर, गलियाकोट, बड़ी दरियाटी गांव के लोगों को प्रतिदिन आना जाना होता है। ग्रामीणों में हकरी देवी दिवडा छोटा , लक्ष्मी डोडियार, अनिल रोत सूरजगांव , मुकेश सिलोही , दिनेश डेंडोर गडाजसराजपुर, लीमडी सरपंच रजीता ने कई बार सड़क निर्माण व ब्रीज की मांग को लेकर मुयमंत्री सहित पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारों को ज्ञापन सौंपा। लेकिन, अभी तक इस मार्ग का कार्य शुरू नहीं हुआ है।