Aapka Rajasthan

Dungarpur गुजरात में राजस्थान से सस्ता है पेट्रोल-डीजल, राज्य के सीमावर्ती इलाकों में पंप हो रहे बंद

 
Dungarpur गुजरात में राजस्थान से सस्ता है पेट्रोल-डीजल, राज्य के सीमावर्ती इलाकों में पंप हो रहे बंद
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर प्रदेश में पेट्रोल डीजल के भाव गुजरात की तुलना में अधिक होने पर उसका असर गुजरात सीमा से सटे जिलों पर भी नजर आने लगा हैं।हालात यह है कि राजस्थान की सीमा से गुजरने वाले वाहन पेट्रोल-डीजल गुजरात में ही भरवा रहे है। इसके अलावा सीमा से सटे राजस्थान के जिलों के लोग भी गुजरात की दौड़ लगा रहे हैं। इन हालातों के चलते गुजरात की सीमा से सटे राजस्थान के हिस्से में कई पेट्रोल पंप भी बंद हो चुके हैं। अकेले डूंगरपुर जिले में विगत वर्षों गुजरात सीमा से सटे एरिये में सात पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं। ऐसे हालात अन्य बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में भी होने से नकारा नहीं जा सकता हैं।

डूंगरपुर जिले में पेट्रोल के भाव 106.21 रुपए व डीजल के भाव 91.73रुपए प्रति लीटर है। वहीं, गुजरात राज्य में पेट्रोल के भाव 94.47 रुपए व डीजल के 90.68 रुपए प्रतिलीटर है। गुजरात में प्रदेश से लगभग 11 रुपए व डीजल पर एक रुपए के लगभग कम है।इससे डूंगरपुर जिले से गुजरात जाने वाले वाहन गुजरात राज्य में पेट्रोल व डीजल भरवाते है। इससे जिले में कई पप बंद हो चुके है और कई पप बंद होने की कगार पर है।

नकली डीजल ने भी तोड़ी कमर

जिले में नेशनल हाइवे पर नकली डीजल ने भी पेट्रोल पप संचालकों की कमर तोड़ दी है। हाइवे पर दुकानों व होटलों के बाहर धड़ल्ले से नकली डीजल बेचा जा रहा है। नकली डीजल के भाव में पेट्रोल पप पर मिलने वाले डीजल से लगभग 15 से 20 रुपए का अंतर है। बिछीवाड़ा पुलिस की ओर से भी कुछ दिनों पहले नकली डीजलों से भरे दो टैंकर जब्त किए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नकली डीजल का खेल किस कदर चल रहा होगा।

सीएनजी का हाल भी बेहाल

पेट्रोल व डीजल के भावों के साथ सीएनजी के भावों में तेजी है। जिले में सीएनजी का भाव लगभग 82.31 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं, गुजरात में 79.44 प्रति किलोग्राम है। इसपर गुजरात की तुलना में सीएनजी का भाव भी 2.87 प्रति किलोग्राम अधिक है। इससे सीएनजी वाहन भी गुजरात राज्य से सीएनजी भरवाते है।

हाइवे पर ऐसे हालात

जिले में राष्ट्रीय राज मार्ग-48 से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरात सीमा में प्रवेश करते है। 48 से 50 किलोमीटर के हाइवे पर लगभग 12 से अधिक पेट्रोल पप है। इसमें से सात पेट्रोल पप बंद हो चुके है और इसमें भी लगभग दो से तीन बंद होने की कगार पर है। वहीं, जिले में लगभग 112 से अधिक पप है। इसमें सागवाड़ा व चीखली में एक पप बंद हुआ है। हांलाकि जिले में कुछ पेट्रोल पप खुले भी है, लेकिन ये केवल नेशनल हाइवे को छोडक़र हैं।