Aapka Rajasthan

Dungarpur एचएमपीवी संक्रमित बच्चा स्वस्थ्य, परिजनों ने ली अब राहत की सांस

 
Dungarpur एचएमपीवी संक्रमित बच्चा स्वस्थ्य, परिजनों ने ली अब राहत की सांस
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर कर्नाटक के बाद सीधे डूंगरपुर में संक्रामक एचएमपीवी वायरस से संक्रमित शिशु मिलने के बाद अलर्ट हुई स्वास्थ्य टीमों ने बुधवार को भी घर-घर सर्वे जारी रखी तथा मौसमी बीमारियों से ग्रस्त आमजन एवं बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो में पहुंचाया। इधर, एचएमपीवी वायरस की सक्रियता को देख कई स्कूलोें ने एहतियात बढ़ा दी है।

अभिभावकों को बच्चों के सर्दी, जुकाम एवं खासी आदि होने पर तुरंत चिकित्सक को बताने की एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहन कर पहुंचने के लिए भी कहा जा रहा है। कई स्कूलों में स्कूल प्रशासन ही बच्चों को अपने स्तर पर मास्क भी बाटे जा रहे हैं। इधर, अहमदाबाद से छुट्टी लेकर पहुंचे एचएमपीवी संक्रमित शिशु को लेकर ननिहाल भीलूड़ा पहुंचे परिजनों के अनुसार शिशु अब सामान्य है तथा उसकी हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। वह प्राकृतिक रुप से श्वास ले रहा है तथा दुग्धपान भी कर रहा है। ऐसे मेें परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।