Dungarpur अब विधायक व प्रधान में तकरार, करोड़ों के काम पर उठे सवाल
विधायक ने यह लिखा पत्र
विधायक अनिल कटारा ने पत्र में लिखा है कि वॉटरशेड् सहायक अभियंता प्रतापसिंह का पदस्थापना आसपुर विधानसभा में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण अभियंता दोवड़ा में है, लेकिन सहायक अभियंता को चीखली पंचायत समिति में विकास अधिकारी व पंचायत समिति सहायक अभियंता का भी चार्ज दिया गया है। सहायक अभियंता ने कुछ दिनों पहले ही गाइड लाइन के विरुद्ध पंचायत समिति मद से तीन करोड़ 11 लाख के एक प्रकार के कार्यों को स्वीकृत कर दिया है। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत मिली है कि जहां पहले महानरेगा एंव अन्य मदों में कार्य कराया गया हैं, वहीं दोबारा स्वीकृति जारी कर दी है। वर्तमान विकास अधिकारी व प्रधान की ओर से पंचायत समिति मद की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे में स्वीकृत समस्त कार्यों पर रोक लगाने एवं नियम विरुद्ध लगे वाटरशेड़ के सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा हैं।
विकास के लिए सभी प्रकार के कार्य को लेकर मदवार राशि व स्वीकृति जारी की जाती हैं। विधायक इसे राजनीतिक मसला बना रहे है। पति की ओर से विधानसभा उपचुनाव लड़ने के बाद राजनैतिक द्वेषता से आरोप लगाए जा रहे है एवं परेशान किया जा रहा है। काम नियमों के तहत ही हो रहे है। पंचायत मद की राशि से काम स्वीकृत किए गए है। वह गांव में अलग-अलग प्रकृति है। गाइड लाइन के हिसाब से ही कार्य के लिए स्वीकृतियां जारी की गई हैं।