Aapka Rajasthan

Dungarpur फांसी पर लटकी मिली 7वीं की छात्रा, जाँच में जुटी पुलिस

 
Dungarpur फांसी पर लटकी मिली 7वीं की छात्रा, जाँच में जुटी पुलिस 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर में 13 वर्षीय छात्रा घर पर फंदे से लटकी मिली। 7वीं में पढ़ने वाली स्टूडेंट पेट दर्द की शिकायत के चलते स्कूल से जल्दी घर लौट गई थी। मामला कोतवाली थाना इलाके का है।थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि छात्रा (13) और उसका भाई गांव से डूंगरपुर पढ़ने आते थे। स्कूल के बाद शहर के घर में शाम तक रहते थे। आज छात्रा पेट में दर्द होने से स्कूल से घर जल्दी आ गई थी।

भाई घर पहुंचा तो गेट बंद मिला

थानाधिकारी ने बताया कि जब उसका छोटा भाई स्कूल से घर आया तो गेट अंदर से बंद था और दरवाजा खटखटाने के बाद भी छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर भाई ने पड़ोसियों को बताया। जब पड़ोसी छत के रास्ते देखने उतरे तो छत से घर में जाने वाला गेट खुला था। पड़ोसी ने अंदर जाकर देखा तो घर में छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे।

गांव में मां-पिता के साथ रहती थी छात्रा

थानाधिकारी ने बताया कि पिता स्कूल में सरकारी टीचर हैं, जबकि मां गृहिणी है। बच्चे अपने माता-पिता के साथ गांव में ही रहते हैं, लेकिन छात्रा और उसका छोटा भाई दोनों ही शहर के निजी स्कूल में पढ़ते हैं। इसलिए दोनों बच्चे सुबह वैन से स्कूल आते थे। स्कूल से छुट्टी के बाद दोनों ही शहर वाले घर जाते थे। इसके बाद दोनों ट्यूशन जाते और शाम के समय पिता उन्हें लेने के लिए डूंगरपुर शहर आते थे। इसके बाद सभी अपने गांव चले जाते थे।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

थानाधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर जांच की। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।