Aapka Rajasthan

Dungarpur वार्षिकोत्सव की घड़ी आई, बजट व्यवस्था ने परेशानी बढ़ाई

 
Dungarpur वार्षिकोत्सव की घड़ी आई, बजट व्यवस्था ने परेशानी बढ़ाई
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर   शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी स्कूलों में मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम तय होने के साथ ही संस्था प्रधानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसका कारण आयोजन को लेकर बजट को लेकर किसी प्रकार के स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए है। जारी आदेश में आयोजन को लेकर भामाशाहों का सहयोग लेने का जिक्र जरूर किया गया हैं, लेकिन अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बजट प्रावधान तय नहीं हैं। जिससे संस्था प्रधान पशोपेश में है।

10 से 25 जनवरी के बीच होंगे समारोह

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की राजस्थान राज्य वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 के अन्तर्गत अनुमोदित गतिविधि वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जिले सहित प्रदेशभर के प्रारभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के चिन्हित राजकीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों एवं संस्कृत विद्यालयों में 10 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य करवाया जाएगा।

गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले में वर्तमान में प्रारभिक शिक्षा के 1721 एवं माध्यमिक शिक्षा के 492 विद्यालय सहित कुल 2213 विद्यालय संचालित हो रहे है। जिसमें से कुल 1345 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें प्रारभिक शिक्षा के 893 एवं माध्यमिक शिक्षा के 452 विद्यालय शामिल है।