Aapka Rajasthan

Dungarpur अंतिम दिन तक 16 नामांकन हुए पेश, नाम वापसी 30 तक

 
Dungarpur अंतिम दिन तक 16 नामांकन हुए पेश, नाम वापसी 30 तक

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, जिले की चौरासी विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन भाजपा, कांग्रेस एवं बीएपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशियों ने सभा, रैली के माध्यम से समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोकी हैं। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुयमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभा को संबोधित किया। वहीं बीएपी प्रत्याशी के समर्थन में सांसद राजकुमार रोत सहित बीएपी विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भी सभा हुई। इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पेश किए। इस सीट पर कुल 16 नामांकन भरे गए हैं, जिसमें से कुछ प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन दाखिल किए हैं।

16 नामांकन दाखिल, 28 को होगी स्क्रूटनी

चौरासी उपचुनाव के तहत कुल 16 नामांकन पेश किए गए है। इसमें 9 निर्दलीय में बच्चुलाल खराड़ी, दिनेश रोत, लक्ष्मणलाल पारगी, रामलाल डामोर, प्रवेश कुमार, अनिल कटारा, वाली, जीवराम आमलिया, बदामीलाल ताबियाड़ शामिल हैं। बीएपी से दो, भाजपा से दो, कांग्रेस से एक ने नामांकन पेश किया है। बहुजन मुक्ति मोर्चा से लक्ष्मणलाल पारगी ने, इंडियन पीपुल ग्रीन पार्टी से शंकरलाल बामणिया ने नामांकन पेश किया है। अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर हैं। वहीं, 13 नवंबर को मतदान होगा एवं 23 नवंबर को मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा होगी।

कांग्रेस : नामांकन के बाद सभा

भाजपा : सभा से पहले भरा पर्चा

उमीदवार का नाम : महेश रोत

पार्टी : कांग्रेस

कुल संपत्ति : 30 लाख 16 हजार 361

गहने : नहीं

वाहन : 10 लाख की कार

स्वयं के नाम : 30 लाख 16 हजार 361 रुपए

पत्नी के नाम : नहीं

बच्चे व आश्रितों के नाम : नहीं

कर्ज कितना : 607500

आयु : 29

शिक्षा : बीए, एमए

आपराधिक रिकोर्ड : नहीं