Aapka Rajasthan

Dholpur नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया, लेकिन दुकानदारों ने फिर कब्जा लिया

 
Dholpur नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया, लेकिन दुकानदारों ने फिर कब्जा लिया

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नगर परिषद और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया। बुधवार सुबह 11 बजे से लेकर 12.30 तक अभियान में दुकानों के आगे रखे सामान और नालियों के ऊपर रखी पत्थर की पट्टियां को जब्त किया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमान तिराहा,मोदी तिराहा,हलवाई खाना,पुराना डाकखाना,निहालगंज चौकी मार्ग सहित लाल बाजार तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसके तहत 15 दुकानदारों के चालान काटकर 4300 रुपए जुर्माना के रूप में वसूली की गई। इसके साथ ही कुछ दुकानों का सामान,नालियों पर रखे पत्थर और लकड़ी के तख्त नगर परिषद की टीम ने जब्त किए हैं। जिन दुकानदारों ने नालियों के ऊपर पक्का निर्माण कर लिया है। उन्हें चेतावनी दी गई है,कि पक्के निर्माणों को स्वयं तोड़ ले। अन्यथा नगर परिषद बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कराएगी।

साथ ही यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग करने वाले वाहनों के चालान भी किए गए हैं। तू डाल डाल में पात पात यह कहावत धौलपुर के दुकानदार पूरी तरह चरितार्थ करते नज़र आ रहे। नगर परिषद के अधिकारियों के आगे सामान जब्त न करने की दुहाई देते है। लेकिन टीम के जाते ही फिर से सड़क पर सामान रखकर जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाने का काम करते है। डेढ़ घंटे के अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत बाजारों में भगदड़ दिखाई दी। लेकिन टीम के जाते ही फिर सड़कों पर सामान नजर आने लगा। ऐसे में अतिक्रमण मुक्त अभियान कितना सफल और विफल रहा।