Aapka Rajasthan

Dholpur में प्रथम जिकड़ी भजन प्रतियोगिता का आयोजन, नहीं हो सका विजेता का निर्णय कमेटी ने सभी दस कलाकारों को बांटी बराबर राशि

 
 Dholpur में प्रथम जिकड़ी भजन प्रतियोगिता का आयोजन, नहीं हो सका विजेता का निर्णय कमेटी ने सभी दस कलाकारों को बांटी बराबर राशि

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,मां पीताम्बरा सेवा समिति झिलरा एवं ग्राम पंचायत राजौरा खुर्द के संयुक्त तत्वावधान में झिलरा पंचायत मुख्यालय में पहली जिकड़ी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में गायकों के बीच चार राउंड की भारी मशक्कत के बाद भी विजेता का फैसला नहीं हो सका। ऐसे में आयोजकों ने सभी गायकों को समान राशि देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में महिला एवं बाल कलाकारों ने अपने गायन से पुरुष कलाकारों को कड़ी टक्कर दी।

Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज जारी करेंगा 12वी आर्टस का रिजल्ट, करीब 7 लाख विद्यार्थियों का खत्म इंतजार

कलाकारों के बीच प्रतियोगिता कल रात 10 बजे से शुरू हुई। रात भर कलाकारों ने गायन और प्रसंगों के माध्यम से धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक के बाद एक दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम बुधवार दोपहर 1 बजे तक चला। प्रतियोगिता में विजेता कलाकारों का निर्णय न होने से हारे आयोजकों ने संयुक्त रूप से सभी 10 कलाकारों को समान मानदेय देकर विजेता घोषित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़ी प्रधान अजय सिंह परमार थे। इसकी अध्यक्षता पीसीसी सदस्य सत्य प्रकाश शर्मा व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाड़ी प्रधान अजय सिंह परमार ने कहा कि लोक संगीत के क्षेत्र में झिकड़ी भजन प्रतियोगिता का अपना रस है। यह पद्धति न केवल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रतिस्पर्धा की घटनाओं के कारण जीवित है, बल्कि हर वर्ग के बीच बहुत लोकप्रिय हो गई है।

Rajasthan Politics News: पायलट को लेकर कांग्रेस हाई कमान की कल होंगी बैठक, नहीं मानने पर हो सकती अनुशासनात्मक कार्रवाई

आयोजकों ने बताया कि सभी 10 कलाकारों को 11-11 हजार की राशि देकर समान रूप से सम्मानित किया गया। ढोलक वादकों को 2100-2100 रुपये देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि श्यामवीर सिंह परमार व संजीव परमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान समिति समन्वयक दिनेश परमार, श्याम परमार राजौरा खुर्द, हलवाई गोपाल कुशवाहा, भरत परमार, केशव परमार, सतेंद्र परमार, प्रकाश पहलवान रहे।