Aapka Rajasthan

Dholpur पुलिस ने 25 हेक्टेयर चारागाह भूमि को दबंगों से कराया मुक्त

 
Dholpur पुलिस ने 25 हेक्टेयर चारागाह भूमि को दबंगों से कराया मुक्त
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर  उपखंड की ग्राम पंचायत कुहावनी के बटेश्वर कला गांव के पास स्थित करीब 25 हेक्टेयर चारागाह भूमि को दबंगों के कब्जे से प्रशासन ने मुक्त कराया है। उक्त भूमि पर बोई गई फसल को पीला पंजा चलाकर और ट्रैक्टरों की सहायता से नष्ट किया गया। भूमि को मुक्त कराने आधा दर्जन से अधिक पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षकों की टीम पिछले 7 दिन से लगी थी। जो मौका पैमाइश और रिपोर्ट तैयार करने के बाद अब ऑपरेशन में जुटी है। जिला कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार उत्तमचंद बंसल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।बाड़ी तहसीलदार उत्तमचंद बंसल ने बताया कि उपखंड की ग्राम पंचायत कुहावनी में 2 जनवरी को ग्रामीण जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। जनसुनवाई के दौरान गांव निवासी किसान रघुवर दयाल मीणा पुत्र खुमानीराम मीणा ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत के खसरा नंबर आरजी 381/183 पर जिसका रकबा करीब 25 हेक्टेयर है। उक्त भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। ऐसे में ग्रामीणों को अपने पशुओं को चराने में बड़ी परेशानी हो रही है।

शिकायत को लेकर जिला कलक्टर के निर्देश पर राजस्व टीम का गठन किया गया। जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक हरवेंद्र सिंह के साथ पटवारी महावीर सिंह, मानवेंद्र सिंह, दीपक गौड़, कुलदीप सिंह और अमित कुमार की टीम ने पिछले 7 दिन में मौके पर पैमाइश के साथ रिपोर्ट तैयार की। जिसमे करीब 25.23 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। जहां फसल उगाई हुई थी। अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की गई है। जिसमें पांच ट्रैक्टर और दो जेसीबी का उपयोग कर अतिक्रमण को हटाया गया।