Dholpur धनतेरस के स्वागत के लिए सज गया बाजार, 22 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
आटोमोबाइल सेक्टर करेगा बूम
धनतेरस पर ऑटो सेक्टर में बूम की अधिक उम्मीद की जा रही है। इस बार इस सेक्टर में 10 करोड़ के व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है। शहर में लगभग पांच के आसपास कार और इतने ही बाइकों के शोरूम हैं। कार सेक्टर की बात करें तो धनतेरस के दिन लगभग 80 से 100 कारों की बुकिंग की गई। तो वहीं 200 के आसपास बाइकों की डिलीवरी धनतेरस को होनी है। स्कूटी की डिमांड सबसे ज्यादा है। तो वहीं कई ट्रेक्टरों की भी बुकिंग धनतेरस को लेकर की गई है।
सर्राफा बाजार में आएगी चमक
पीली और सफेद धातु के दामों में रिकार्ड बढ़ोतरी के बावजूद सोना-चांदी के गहनों की डिमांड बनी हुई है। इसके चलते धनतेरस के शुभ मुहूर्त में इसके अच्छी बिक्री होने की उमीद है। धौलपुर में 80 के लगभग सर्राफा दुकानें संचालित हो रही है। इन दुकानों से लगभग 6 करोड़ रुपए की सोना-चांदी के ज्वेलरी सहित अन्य सामान की बिक्री होने का अनुमान व्यवसायी लगा रहे हैं। लोग ज्वेलरी के साथ पूजन के लिए चांदी से बनी मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों सहित चांदी के सिक्के और पूजा की थाली को पसंद कर रहे हैं।
चमचमाएगा बर्तन कारोबार
धनतेरस पर शहर का बर्तन बाजार पूरी तरह से तैयार है। बाजार में विभिन्न वैरायटी के स्टील के बर्तन उपलब्ध हैं। बर्तनों के व्यापारियों ने बताया कि धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की पसंद की हर वैरायटी उपलब्ध है। शहर में लगभग 100 से 120 बर्तनों की दुकानें हैं। जिनसे इस बार लगभग 1.50 करोड़ से 2 करोड़ के व्यापार होने की उम्मीद है। धनतेरस को देर रात तक बाजार खुले रहेंगे। इस दिन पूजन के लिए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। जिस कारण शहर के मुख्य बाजार लाल बाजार, संतर बाजार सहित तमाम बर्तनों की दुकानें सज-धज कर तैंयार हैं।लोग अपनी जरूरत के इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक शोरूमों पर काफी भीड़ नजर आई।
