Dholpur सड़क उठने से नीचा हुआ मकान, अब जैक से उठवा रहे
Jan 10, 2025, 14:30 IST
धौलपुर न्यूज़ डेस्क , धौलपुर शहर में कई पुराने मोहल्ले व कॉलोनियों में लगातार सीसी सडक़ों के निर्माण होने से मकान नीचे हो रहे हैं। मकान नीचे होने से बरसात के समय पानी घरों में घुस रहा है, जिससे लोग परेशान हैं।इसी तरह की समस्या से जूझ रहे एक व्यक्ति ने अपने मकान को लिटिंग एंड शिटिंग तकनीक से अब मकान को ऊंचा उठवा रहे हैं। मकान को ऊंचा उठाने के लिए फर्म ने काम शुरू कर दिया और मकान को करीब 4 फीट ऊंचा उठाया जाएगा। हालांकि, यह तकनीक पुरानी है और बड़े शहरों में अममून इस्तेमाल हो रही है लेकिन धौलपुर शहर में संभवतया यह पहली दफा हो रहा है। जैक से उठ रहा मकान लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।
लिटिंग शिटिंग तकनीक
दिनेश ने बताया कि मकान को शिट भी किया जा सकता है। इसके लिए मकान के पास ही खाली जगह होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मकान को जैक पर उठाते हैं। इसके बाद चैनल डालते हैं। उसके बाद फिर अतिरिक्त चैनल और रोलर डाले जाते हैं। जिस स्थान पर उस इमारत को शिट करना होता है उसकी नींव तैयार करते हैं। मकान को वहां तक ले जाने के लिए ट्रैक बिछाया जाता है। बता दें कि लिटिंग शिटिंग जपानी तकनीक है।