Dholpur परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा 4 दिसंबर को होगी आयोजित
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशन में आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा 2024 का आयोजन 4 दिसंबर को किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने डाइट द्वारा तैयार की गई कक्षा 3, 6 और 9 की आदर्श प्रश्न बैंक मॉडल प्रश्न पत्र का सोमवार को विमोचन किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा 2024 के आयोजन में डाइट द्वारा तैयार की गई आदर्श प्रश्न बैंक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षावार तैयार की गई प्रश्न बैंक जल्द भिजवाएं, ताकि विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में लाभ मिल सके। उन्होंने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा प्रश्न बैंक निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले दक्ष विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा ने कहा कि जिला पूर्व में जिस तरह से राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे में राज्य में सिरमौर रहा उसी तरह से राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहरा पाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आदर्श परख प्रश्न बैंक को भेजा जाएगा।डाइट प्रिंसिपल व एडीपीसी महेश कुमार मंगल ने बताया कि विगत वर्षों में राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) में धौलपुर जिला समूचे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा में भी जिला उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।
