Dausa चाय विक्रेता से दो पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की, शिकायत दर्ज
दौसा न्यूज़ डेस्क, रात 12 बजे तक चाय की दुकान खुली देख दो पुलिसकर्मी आपा खो बैठे। बिना कुछ सोचे-समझे दोनों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया। पहले हेड कांस्टेबल जवान सिंह ने दुकान का सामान बिखेरा और काउंटर के ऊपर से दुकानदार को थप्पड़ मारे, गाली-गलौज की और सामान फेंका। इसके बाद गुस्साए कांस्टेबल उमेश ने कुर्सियां सड़क पर फेंकी और गाली-गलौज करते हुए दुकानदार को थप्पड़ मारे। पीड़ित डरकर बैठ गया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रुके। कांस्टेबल ने कहा- तुझे प्यार की भाषा समझ में नहीं आती।
दुकान बंद नहीं की तो कपड़े फाड़ दूंगा। बांदीकुई (दौसा) के सिकंदरा रोड बस स्टैंड पर सोमवार रात 12 बजे हुई घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। मामले की शिकायत पर एसपी रंजीता शर्मा ने मंगलवार रात दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। जानकारी के अनुसार बांदीकुई थाना पुलिस सोमवार रात शहर में गश्त पर थी। इस दौरान सिकंदरा रोड बस स्टैंड पर देर रात तक दुकानें खुली रहीं। ऐसे में हेड कांस्टेबल जवान सिंह और कांस्टेबल उमेश वहां पहुंचे और रामू सैन की चाय की दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
उन्होंने सामान सड़क पर बिखेर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों ने चाय दुकानदार के साथ मारपीट की। इससे वह डर गया। हेड कांस्टेबल ने सामान फेंक दिया और उसे थप्पड़ मारे। इसके बाद कांस्टेबल ने कुर्सियां फेंकी और अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित दुकानदार ने एसपी और विधायक को लिखित शिकायत देकर मामले से अवगत कराया। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक भागचंद टांकड़ा ने एसपी को शिकायत कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसपी रंजीता शर्मा ने हेड कांस्टेबल जवान सिंह और पुलिस चालक उमेश को लाइन हाजिर कर दिया।