Dausa सैंथल थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले की सैंथल व लवाण थाना पुलिस ने दो अलग कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सैथल थाना पुलिस ने फायरिंग के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 27 दिसंबर को परिवादी सरदार सिंह मीणा निवासी गोला का बास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने दोस्तों के साथ आंधी से अपने गांव गोला का बास लौट रहा था।
इस दौरान सैथल में पुलिया के सामने एक कैंपर बोलेरो ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें सवार आधा दर्जन युवकों ने उसकी कार पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी और फायरिंग कर डेशबोर्ड पर रखे 48 हजार रुपए व सोने की चेन निकालकर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जान से मारने की नियति से फायरिंग समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया।
घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की। जिसके बाद विष्णु मीणा निवासी खूंड जाटोली बसवा और शिवप्रसाद मीणा निवासी कुंडयाल को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस एक आरोपी आदित्य उर्फ गोल्या मीणा निवासी रेहडिया थाना कोलवा पूर्व में गिरफ्तार कर एक अन्य नाबालिग को दस्तयाब कर चुकी है।