Aapka Rajasthan

Dausa पुलिस ने एक साइबर ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार

 
Churu हत्या के मामले में जमानत जंप कर फरार हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट थाना पुलिस टीम ने साइबर क्राइम को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कब्जे से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चेक बुक और पासबुक बरामद की है।

थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया-विशेष एंटीवायरस अभियान के तहत दौसा की साइबर सेल को सूचना मिली कि लालसोट थाना क्षेत्र में एक साइबर ठग ठगी कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस थाना लालसोट की एक संयुक्त टीम का गठन कर ठग की लोकेशन के आधार पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के टोडा धामा गांव निवासी अमित कुमार (22) को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान आरोपी से पूछताछ की तो उसके पास से 97 एटीएम कार्ड, 22 मोबाइल फोन, 31 सिम कार्ड, 44 बैंक पासबुक, 7 चेक बुक और 95 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं। आरोपी के पास मिले बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की पूरे देश में 77 शिकायत दर्ज हैं।

आरोपी यहां के लोगों को पैसे का लालच देकर उनके विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाता है और ठगी के पैसे उन्हीं बैंक खातों में लेनदेन करता है। वहीं ठगी के पैसे से आरोपी क्रिप्टोकरंसी प्लेटफार्म के माध्यम से क्रिप्टो कॉइन और डॉलर खरीदता है और यहां डॉलर और क्रिप्टो कॉइन को बेचकर नगद राशि लेता है।