Aapka Rajasthan

Dausa शहर में कलेक्टर का निर्देश- शीत लहर से नुकसान की रिपोर्ट 7 दिन में भेजें किसान

 
Dausa शहर में कलेक्टर का निर्देश- शीत लहर से नुकसान की रिपोर्ट 7 दिन में भेजें किसान 
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा राज्य सरकार ने रबी की फसल में पाले व शीत लहर से प्रभावित राजस्व ग्राम पटवार मंडल में विशेष गिरदावरी की स्वीकृति दे दी है. दौसा के जिलाधिकारी कमर चौधरी ने कहा कि जिले में शीत लहर और पाले से फसलों को हुए नुकसान की सूचना मिल रही है. नुकसान को लेकर कई तहसीलों से काश्तकार भी सैंपल लाकर सामने आए हैं। ऐसे में जिले की सभी तहसीलदारों को गिरदावरी कराकर सर्वे रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं. कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रबी फसल की विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट मांगी गई है.

इसके लिए सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित फसल का मौके पर ही निरीक्षण करें तथा पटवारियों एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों के साथ सरपंच, वार्ड पंच एवं पंचायत समिति सदस्य आदि जनप्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रहें तथा उनसे समन्वय स्थापित कर कृषि पर्यवेक्षक पाला एवं शीत लहर से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद विशेष गिरदावरी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायें.