Churu बिजली के शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, घरेलू सामान जला

बिजली विभाग के अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
आग लगने का पता लगने पर आगजनी की साइड की बिजली सप्लाई बंद करवाने के लिए बिजली विभाग के संबंधित जेईएन को फोन किया तो उसने फोन उठाया नहीं और एईएन को दो- तीन बार फोन किया मगर वे बार बार फोन काटते रहे। इन सब के बाद लेखा शाखा के रवि कुमार जोशी को फोन करके आगजनी की घटना की जानकारी दोनों अधिकारियों और साइड के बिजलीकर्मी तक पहुंचाई तब जाकर विभागाधिकारी हरकत में आए और घटना स्थल की साइड की बिजली सप्लाई बंद करवा कर करीब एक सवा घंटे बाद अपने कार्मिक को मौके पर भेज कर आगजनी का जानकारी ली। मगर गनीमत यह रही कि जब आग लगने का पता चला उस समय घटना स्थल साइड की बिजली सप्लाई किसी अन्य कारण से बंद की हुई थी।
पहले से बंद थी बिजली सप्लाई
कटला बाजार के दुकानदारों ने बताया कि जब आग जनी का पता चला था उससे 10-15 मिनट पहले से बाजार साइड की बिजली सप्लाई बंद की हुई थी और शॉर्ट सर्किट शायद धुंआ उठता दिखाई दिया उससे पहले हुआ है और धीरे धीरे आग फैलती गई और आग के जोर पकड़ने पर जब धुंआ कमरे से बाहर निकलने लगा तब आग लगने का पता चला और बिजली कार्मिक घटना के घंटों बाद मौके पर घटना की जानकारी लेने और मदद करने पहुंचे तब तक लोगों ने आब पर काबू पा लिया था और बिजली विभाग की तरफ से बिजली कनैक्शन काटे जाने का इंतजार करते तो बहुत बड़ा नुकसान या हादसा हो सकता था।
कमरे पर नहीं था किराएदार कांस्टेबल नंदलाल
आगजनी की घटना वाले मकान में साहवा पुलिस थाना में तैनात कांस्टेबल नंदलाल किराएदार रहता है, जब शॉर्ट सर्किट होकर आग लगी उस समय नंदलाल अपनी ड्यूटी पर थाने गया था और मकान मालिक ने उसे सूचना देकर मौके पर बुलाया। नंदलाल ने बताया कि जिस बिजली बोर्ड के पास शार्ट सर्किट होने से आग लगी है उसके पास रखा कुछ सामान, एक लकड़ी की टेबल और उसकी रैंक में रखी किताबें और नॉट्स आदि जल गए और उस कमरे की अधिकांश बिजली फिटिंग भी जल कर राख हो गई।