Churu बकाया क्लेम को लेकर 13 फरवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे किसान
चूरू न्यूज़ डेस्क, अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को पर्यवेक्षक सागर खाचरिया एवं प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी की मौजूदगी में हुई। बैठक में बकाया बीमा क्लेम सहित विभिन्न मांगों का जिक्र किया गया। बैठक में बताया कि 13 फरवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। बैठक में किसान सभा की सघन सदस्यता अभियान चलाने, बकाया फसल बीमा क्लेम जारी करने, रिजेक्ट पॉलिसी बहाली का जिक्र किया गया।
इसके अलावा बकाया कृषि कनेक्शन जारी करने, 6 घंटे बिजली, आबादी भूमि का विस्तार, मूंग तुलाई के लिए पोर्टल शुरू करने, नहर निर्माण और सिंचाई पानी देने, मनरेगा में 200 दिन कम 600 रुपए मजदूरी, बिजली निजीकरण पर रोक पर भी चर्चा की गई। बैठक में एडवोकेट निर्मल कुमार, उमराव सिंह, सुनील पूनिया, विक्रम सोनी, इंद्राज सिंह, काशीराम सहारण, भादर भांभू, मदन जाखड़, भगतसिंह, रामसिंह, रामनिवास, रामनिवास लांबा, हरिराम टांडी, दीपाराम प्रजापत, मनीराम, डूंगर बेनीवाल, पोलाराम मेघवाल, माईचंद बागोरिया, गौरीशंकर आदि ने विचार व्यक्त किए।