Aapka Rajasthan

Churu भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का चूरू तहसील का परिणाम घोषित

 
Churu भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का चूरू तहसील का परिणाम घोषित

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।ब्लॉक समन्वयक बालदान चारण व देवदास स्वामी ने बताया कि राजगढ़ ब्लॉक मेरिट लिस्ट के अनुसार जिनका चयन हुआ है, उन्हें गायत्री शक्तिपीठ चूरू में 16 फरवरी को होने वाले जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। देवदास स्वामी ने बताया कि राजगढ़ ब्लॉक के 98 राजकीय व निजी स्कूलों के करीब चार हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

ब्लॉक में कक्षा 12 में अखिला भीमसाना प्रथम, आरजू लाखलाण बड़ी द्वितीय व रश्मि रामसरा ताल तृतीय रही। कक्षा 11 में नेहा सिद्धमुख प्रथम, डिंपल बिरमी खालसा द्वितीय व उत्सव सूरतपुरा तृतीय रहे। कक्षा 10 में अंतिम चुबकिया गढ़ प्रथम, हिमांशी भुवाड़ी द्वितीय व नितेश भैंसली तृतीय, कक्षा नौ में छोटी कुमारी डोकवा प्रथम, अंजू दूमकी द्वितीय व उमा जणाऊ खारी तृतीय, कक्षा आठ में नकुल देव गालड़ प्रथम, कल्पना लूदी झाबर द्वितीय व गायत्री सिद्धमुख तृतीय, कक्षा सात में वंदना दुमकी प्रथम, मोनिका तांबाखेड़ी द्वितीय व भावना बेवड़ तृतीय, कक्षा छह में रविना बिरमी पट्‌टा प्रथम, भाग्यश्री सांखणताल द्वितीय व हिमांशी रतनपुरा तृतीय तथा कक्षा पांच में प्रिंस चुबकिया ताल प्रथम, गौरव सांखू फोर्ट द्वितीय व अर्णव सिंह राजगढ़ तृतीय रहे।

चूरू अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 15 अक्टूबर 2024 को हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का चूरू तहसील का परीक्षा परिणाम की योग्यता सूची जारी कर दी गई है। इस वर्ष चूरू तहसील से इस परीक्षा में 3100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिले का परीक्षा परिणाम पहले घोषित किया जा चुका है।  योग्यता सूची कक्षा 5 से कक्षा 12 तक प्रथम तीन विद्यार्थियों की बनाई गई है। इन 24 छात्रों का सम्मान 16 फरवरी को गायत्री शक्तिपीठ चूरू में नगद राशि प्रतीक चिन्ह और विशेष योग्यता प्रमाण पत्र से किया जाएगा। तहसील संयोजक महेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि चूरू तहसील में कक्षा 12 में ढाढरिया चारणान की रेखा प्रथम, जोड़ी के विश्वास द्वितीय एवं नाकरासर के मोनिका तृतीय रही। कक्षा 11 में ढाढरिया बणीरोतान की प्रतिज्ञा प्रथम, चूरू के आर्यन द्वितीय एवं जसरासर की नीरू कंवर तृतीय रही। इसी प्रकार 10वीं में चूरू की प्रिया प्रथम, ढाणी लक्ष्मणसिंह की दीपिका एवं महरावणसर की दीपिका तृतीय रही।  9वीं में गाजसर के संदीप प्रथम व पूनम द्वितीय एवं चूरू के रोहित सैनी तृतीय रहे। 8वीं में चूरू के अनम गौरी प्रथम, जासासर की दिव्या कंवर द्वितीय एवं सहजूसर की मायावती शर्मा तृतीय रही। 7वीं में चूरू के हिमांशु प्रथम, मानसी द्वितीय एवं संध्या तृतीय रही। छठी में चूरू की रिया प्रथम, झारिया की खुश्बू द्वितीय एवं चूरू की चांदनी तृतीय रही। कक्षा 5वीं की तहसील की मेरिट में चूरू की दिव्या प्रथम, मनीषा द्वितीय एवं खींवासर की इच्छा तृतीय रही।