Churu जनवरी में जन्मे पेंशनर्स का किया सम्मान, कई मुद्दों पर चर्चा भी की
चूरू न्यूज़ डेस्क, जिला पेंशनर कल्याण केंद्र में मंगलवार को राजस्थान पेंशनर समाज जिला चूरू की मासिक बैठक हुई। बैठक में जनवरी में जन्मदिन वाले पेंशनरों का सम्मान किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिरजू सिंह राठौड़ ने की। संयुक्त सचिव शेरसिंह ने पिछली बैठक का प्रतिवेदन व पिछले महीने के कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। डॉ. एफएच गौरी ने पेंशनरों को संबोधित किया।
इस दौरान डॉ. शंकर सिंह गौड़, राधेश्याम शर्मा, हाजी शेख नियाजुलहक गौरी, शेरसिंह चौहान, बुद्धरमल जांगिड़, रामचंद्र गहलोत, भानुप्रकाश तंवर, तनुराम माहिच, रामेश्वर लाल पंवार, कल्याण सिंह ऊंटवालिया आदि का सम्मान किया गया। पूर्व डीईओ राधेश्याम शर्मा व फूलचंद किरोड़िया ने अनुभव साझा किए। 90 वर्ष की आयु पूरी करने पर हाजी शेख नियाजुल हक गौरी तथा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स में एक स्वर्ण व दो रजत पदक जीतने वाले पेंशनर रूघाराम मांझू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर, कोषाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, जगमाल सिंह टकणेत, लक्ष्मण सिंह बीका आदि ने सहयोग किया। संचालन सचिव पूरनमल सोनी ने किया।