Aapka Rajasthan

Churu एनएच-52 पर कार से 14.3 किलो डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 
Churu एनएच-52 पर कार से 14.3 किलो डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

चूरू न्यूज़ डेस्क, जिले की दूधवाखारा पुलिस ने NH-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब नंबर की कार से 14 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद किया है। पुलिस ने कार में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।  दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दूधवाखारा पुलिस ने एनएच-52 पर दूधवाखारा स्टेशन के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान रतननगर की ओर से आ रही पंजाब नंबर की कार को रूकवाया गया, जिसकी तलाशी ली गई तो एक कट्टे में 14 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त छिलका मिला। पुलिस ने कार में सवार मानसा पंजाब निवासी नरेन्द्र सिंह राजपूत (30) और फतेहाबाद हरियाणा निवासी कालूराम राजपूत (42) को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि उक्त डोडा पोस्त छिलका नागौर जोधपुर हाईवे खींवसर के पास से लेकर आए थे। जिसको मानसा पंजाब लेकर जाना था। जब्त डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब दो लाख 14 हजार 500 रुपए है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल, हेड कॉन्स्टेबल रामनारायण, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, सुशील कुमार व धर्मपाल शामिल थे। मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह कर रहे हैं।