Aapka Rajasthan

Chittorgarh स्टार्टर दबाते समय करंट लगने से महिला की मौत, छाया सन्नाटा

 
Chittorgarh स्टार्टर दबाते समय करंट लगने से महिला की मौत, छाया सन्नाटा 

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ के समीपवर्ती क्षेत्र गोपालनगर में खेत पर काम कर रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई।बेटा जब खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो महिला बेहोश हालत में स्टार्टर के पास पड़ी हुई मिली। बेटे ने तुरंत मां को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची। पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।गोपालनगर सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार रैगर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह देऊबाई (45) पत्नी गोवर्धन रैगर खेत पर फसलों पर पिलाई का काम करने गई। जैसे ही महिला ने स्टार्टर दबाया, उसको जोर का झटका लगा। जिससे वो बेहोश होकर वही गिर पड़ी। सुबह करीब 9 बजे जब महिला का बेटा देवीलाल अपनी मां के लिए खाना लेकर पहुंचा, तो देखा मां जमीन पर गिरी हुई पड़ी थी।

इलाज के दौरान हुई मौत

नजदीक जाकर देखा तो देवीलाल की मां बेहोश थी। देवीलाल ने आसपास के खेत वालों को इसकी सूचना दी। मौके पर सभी पहुंचे और तुरंत देऊबाई को जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।