Bundi जिले का सबसे संवेदनशील थाना, जवानों के 22 पद खाली
Jan 9, 2025, 17:05 IST
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी जिले में सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाने वाला नैनवां थाना व थाने के अधीन आने वाली दो पुलिस चौकियों में स्टाफ की कमी बनी हुई है। थाना चौकियों में मिलाकर एसआई के दो, एएसआई के ग्यारह व हेडकांस्टेबलों के पांच पद रिक्त चल रहे है। यह अधिकारी ही तफ्तीश कर मुकदमों का निस्तारण करते है। बीते वर्ष 2024 में 459 मुकदमें दर्ज हुए थे। जबकि मुकदमों की तफ्तीश करने के लिए एक एसआई, दो एएसआई व चार कांस्टेबल ही नियुक्त है। अधिकारियों की कमी के चलते नैनवां शहर की पुलिस चौकी तो एक कांस्टेबल के भरोसे ही चल रही है।
नैनवां शहर सहित 65 गांवों की कानून व्यवस्था देखने वाले थाने व दोनों चौकियों में सीआई से लेकर कांस्टेबल तक के 52 पद स्वीकृत है। जबकि अभी 30 का ही स्टाफ नियुक्त है। आधे पद रिक्त पड़े है। अधिकारियों की कमी से मुकदमों का भार अधिक होने से समय पर तफ्तीश नही हो पाने से मुकदमों के निस्तारण में विलंब होता है। थाने में दोनो पुलिस चौकियों सहित एसआई के तीन, एएसआई के 13, हेडकांस्टेबल के 9 व कांस्टेबल के 39 पद स्वीकृत है। एसआई के तीन में से दो पद भी दो वर्ष से रिक्त पड़े हुए है। सबसे ज्यादा कमी एएसआई की है। एएसआई 13 पदों में से मात्र दो ही पद ही भरे हुए है 11 पद रिक्त पड़े है।हेडकांस्टेबल के 9 पदों में से चार पद भरे पांच पद रिक्त पड़े है।कांस्टेबलों के 39 पदों में से 13 पद रिक्त पड़े है।