Aapka Rajasthan

Bundi 200 मीटर बालिका वर्ग में गोठड़ा की दिलखुश गुर्जर प्रथम रही, जखाणा की लड़कियां जीती

 
Bundi 200 मीटर बालिका वर्ग में गोठड़ा की दिलखुश गुर्जर प्रथम रही, जखाणा की लड़कियां जीती

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी जिला स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता में विरोधी खेमे में बोनस अंक लेने का प्रयास करता खिलाड़ी। बूंदी नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को जिला खेल संकुल में हुआ।खेल प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने विविध खेलों में भाग लेकर उत्कृष्ट शारीरिक क्षमता व खेल-प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्लॉक स्तरीय खेलों में विजेता-उपविजेता ग्रामीण अंचल के युवा प्रतियोगियों ने खेलों में भरपूर उत्साह दिखाया। रोचक और निर्णायक मुकाबलों में खेल-कौशल से जीत अर्जित की। प्रतियोगिता में दौड़ में बूंदी के दीपक अव्वल रहे। वहीं, जखाणा की बालिकाओं ने भी बाजी मार ली। कबड्डी में उतराणा की टीम ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता संयोजक भूपेंद्र योगी ने बताया कि विभिन्न खेलों में 176 प्रतिभागियों व 15 टीमों ने भाग लेकर बेहतरीन खेल दिखाया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बूंदी के दीपक शर्मा प्रथम रहे। पादड़ा के रामगोपाल गुर्जर द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में जखाणा की शिवानी मीणा प्रथम, प्रियंका गोचर द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता व बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना उद्देश्य प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी रहे। अध्यक्षता युवा प्रतिनिधि धनराज कसाना ने की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम सहभागी गोविंद प्रजापत, सह-संयोजक सियाराम गोचर रहे। मुख्य अतिथि जेठवानी ने खेलों से होने वाले लाभ बताते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास और नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है।

ग्रामीण क्षेत्र की खेल-प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता को केंद्र सरकार का सार्थक प्रयास बताया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम सहभागी प्रजापत ने खेलने के दौरान होने वाली शारीरिक समस्याओं पर जानकारी दी। अतिथियों ने जिलास्तरीय खेलों में विजेता-उप विजेता दल व प्रतिभागियों को सम्मान प्रतीक व खेल-किट देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में शामिल कोच देशराज गुर्जर, अंतिमा मीणा, एनआईएस कबड्डी कोच शिवकुमार योगी, किशन गोपाल मीणा, राकेश मीणा को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। योगी ने बताया कि 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बूंदी के दीपक शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि, गोठड़ा के जयप्रकाश बंजारा द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 200 मीटर बालिका वर्ग में गोठड़ा की दिलखुश गुर्जर प्रथम रहीं। इसी प्रतियोगिता में जखाणा की आरती गुर्जर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सहसंयोजक कोच बुद्धिप्रकाश गोचर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांचक निर्णायक मुकाबला हुआ। उतार-चढ़ाव भरे फाइनल मैच में उतराणा की टीम विजेता बनी और कोटखेड़ा की टीम उप विजेता रही। रस्साकसी में टीम खेल संकुल विजेता, टीम देव अकेडमी उप विजेता रहे। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी व दल केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। बूंदी. जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए प्रतिभागियों ने पूरा दम लगाया।